Breaking News

header ads

चौकी इंचार्ज सोते रह गए थे और चोरी हो गई थी पिस्टल

पुलिस चौकी के अंदर से पिस्टल चोरी का कलंक कुछ ऐसे धुला कमिश्नरेट पुलिस ने। (कानपुर)* *10 नवंबर को न्यू आज़ाद नगर पुलिस चौकी से पिस्टल हुई थी चोरी* *चौकी इंचार्ज सोते रह गए थे और चोरी हो गई थी पिस्टल* *पुलिस चौकी में चोरी कर चोरों ने मढ दिया था पुलिस के माथे पर कलंक* *पिस्टल चुराने वाले को लंगड़ा कर कमिश्नरेट पुलिस ने धुला कलंक* कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र की न्यू आज़ाद नगर पुलिस चौकी के चौकी प्रभारी चौकी के अंदर चिर निद्रा में थे जब आंख खुली तो पता चला कि उनकी पुलिस चौकी के अंदर से सरकारी पिस्टल कारतूस और वर्दी चोरी हो गई है आनन फानन में साहब पुलिस चौकी के सिपाहियो से पूछते हैं और फिर बाहर भागकर चोर को खोजते हैं पर चोरी हुई पिस्टल कारतूस का कुछ पता नहीं चलता। मामला बड़े साहब तक जा पहुंचा। वह भी भागते हुए न्यू आज़ाद नगर पुलिस चौकी जा पहुंचे और भद पिटवाने का दोषी चौकी प्रभारी को मानते हुए तत्काल निलंबित कर दिया। लेकिन पुलिस चौकी के अंदर चोरी के कलंक से कलंकित कानपुर नगर पुलिस को उभरना था अतः कमिश्नरेट पुलिस ने कई टीमें बनाकर चोर की तलास शुरू की। चोरी के 12वे दिन शेखू नामक चोर ने जुर्म कबूल किया। पिस्टल बरामदगी के लिए बिधनू के न्योरी रोड ले गई और पिस्टल बरामद कराने को कहा।DCP साउथ प्रमोद कुमार के मुताबिक पिस्टल बरामद कराते समय अभियुक्त शेखू ने उसी पिस्टल से पुलिस टीम पर फ़ायर झोंक दिया फिर क्या था पुलिस टीम ने हमेशा की तरह उसे भी लंगड़ा कर अरेस्ट कर लिया। फिलहाल अभियुक्त का उपचार हैलट अस्पताल में चल रहा है और विधिक कार्रवाई कर कानपुर कमिश्नरेट पुलिस अपना कलंक धूल रही है।

Post a Comment

0 Comments