Breaking News

header ads

जिला अस्पताल परिसर में तेज रफ्तार डीसीएम पलटी,

*कानपुर देहात ब्रेकिंग* जिला अस्पताल परिसर में तेज रफ्तार डीसीएम पलटी, हाइवे पर अज्ञात वाहन से घायल पड़ी महिला को डीसीएम से उपचार हेतु जिला अस्पताल लाये थे दो युवक, उपचार की जल्दबाजी में डीसीएम जिला अस्पताल में पलटी, डीसीएम में सवार घायल महिला की हुई मौत, एक युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन की शुरू, बारा गांव के पास महिला का हुआ था एक्सीडेंट, दोनों युवकों ने जबरन डीसीएम को रोककर घायल महिला को लाये थे जिला अस्पताल । कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र के जिला अस्पताल परिसर का मामला ।