Breaking News

header ads

अपनी ही सरकार में ख़ूब पिटे बूथ अध्यक्ष

अपनी ही सरकार में ख़ूब पिटे बूथ अध्यक्ष मामला कानपुर साउथ के बर्रा थाना क्षेत्र का है जहां रहने वाले बूथ अध्यक्ष आसीश तिवारी पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। गुनाह सिर्फ़ इतना ही था की बूथ अध्यक्ष के पड़ोसी से इलाक़े के दबंग शैलेंद्र मारपीट कर रहे थे और इसका बीच बचाव करने के लिए आसिश ने प्रयास किया था दबंग शैलेंद्र ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया और बूथ अध्यक्ष को सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर पीटा जिससे आसिश को गंभीर चोटे आयी है। लेकिन सबसे अफ़सोस की बात तो ये है की असिश के अनुसार मारपीट के दौरान दबंगों ने 2400रुपये भी लूट लिए मगर पुलिस ने मामला मारपीट में दर्ज किया है । इस घटना से एक बात साफ़ हो जाती है की यूपी में राम राज नहीं बल्कि दबंगों का राज है और जिस पुलिस पर राम राज बनाये रखने की ज़िम्मेदारी है वो सरकार के नुमायदो की नहीं सुनती तो जरा अंदाज़ा लगाये की आम पीड़ित को थाने में क्या न्याय मिलता होगा ????

Post a Comment

0 Comments