Breaking News

header ads

सूबे में भले ही योगी सरकार हो पर कानपुर में चलती है समाजवादियों की दबंगई

सूबे में भले ही योगी सरकार हो पर कानपुर में चलती है समाजवादियों की दबंगई।। सूबे में भले ही भाजपा की योगी सरकार हैं लेकिन कानपुर शहर में आज भी समाजवादी पार्टी के नुमाइंदों की दबंगई चल रही है कहीं सपाइयों द्वारा मकानों पर आए दिन कब्जा किए जाने की सूचना मिलती है तो कहीं पर सार्वजनिक जगहों पर कब्जा कर व्यवसायिक कार्यों को अंजाम दिया जाता है। ऐसा ही कुछ रेल बाजार थाना क्षेत्र के टाटमिल स्थित रॉयल गार्डन में देखने को मिला। यह रॉयल गार्डन छावनी परिषद की संपत्ति है। और इस पर समाजवादी पार्टी के नेता पंकज तिवारी व आशा तिवारी का कब्जा है। इस रॉयल गार्डन में शादी समारोह व अन्य व्यवसायिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है जब इस बात की शिकायत अधिवक्ता ओपी द्विवेदी द्वारा छावनी परिषद में की गई तब छावनी परिषद ने 25 जनवरी 2021 को इसे बंद कर दिया था। परंतु उसके बाद फिर 2022 में पंकज तिवारी वह आशा तिवारी ने इसे दबंगई के चलते दोबारा चालू कर दिया और विभिन्न प्रकार के सामाजिक व वैवाहिक कार्यक्रमों का आयोजन शुरू करा दिया। अधिवक्ता ओपी द्विवेदी का कहना है कि स्थानीय पुलिस और प्रशासन की सेटिंग से सपा नेता पंकज तिवारी और आशा तिवारी ने कब्जा कर पुनः व्यवसायिक कार्य शुरू कर दिए।

Post a Comment

0 Comments