Breaking News

header ads

कूड़े के ढेर में सीएम योगी,डिप्टी सीएम और जनप्रतिनिधियों की फोटो लेकर बैठा समाजसेवी

*कूड़े के ढेर में सीएम योगी,डिप्टी सीएम और जनप्रतिनिधियों की फोटो लेकर बैठा समाजसेवी* डेंगू से बचाव और गंदगी से निजात के लिए किया प्रदर्शन *सीएम,डिप्टी सीएम,स्थानीय विधायक व पार्षद की फोटो को मच्छरदानी लगा किया सुरक्षित* *माननीयों की फोटो के सामने मॉर्टिन लगा कर डेंगू से बचाने के लिए की पूजा अर्चना* *शहर में बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप के खिलाफ समाज सेवी ने किया अनोखा प्रदर्शन* *रतनलाल नगर के महादेव नगर कच्ची बस्ती में किया गया प्रदर्शन। डेंगू के बढ़ते प्रकोप के चलते पूरे देश में एक दहशत का माहौल बना हुआ है वहीं कानपुर में भी डेंगू का काफी प्रभाव देखने को मिल रहा है जिसको लेकर स्वास्थ विभाग ने भी अपनी कमर कस रखी है लेकिन अगर कानपुर नगर निगम की बात की जाए तो डेंगू के बढ़ते प्रभाव को लेकर कानपुर नगर निगम बिल्कुल बेखौफ नज़र आ रहा है जिसको लेकर बर्रा के एक समाजसेवी द्वारा कूड़े के ढेर में सीएम,डिप्टी सीएम,स्थानीय विधायक व पार्षद की फोटो रख कर फ़ोटो पर मॉर्टिन जला कर मच्छरदानी लगा कर सुरक्षित करने का एक वीडियो सामने आया है समाजसेवी की हरकत ने सभी का ध्यान आकर्षित कर लिया है समाजसेवी की इस हरकत ने सुस्त रवैए वाले नगर निगम के आला अधिकारियों को आईना दिखाने का काम किया है । बाइट:- कृष्ण कुमार "चकित" (समाजसेवी)

Post a Comment

0 Comments