Breaking News

header ads

कानपुर जीआरपी सिपाही की गुंडागर्दी आयी आमने

कानपुर ब्रेकिंग:- कानपुर जीआरपी सिपाही की गुंडागर्दी आयी आमने जयपुर गोमती नगर एक्सप्रेस में सफर के दौरान सिपाही शशांक ने युवक से मामूली विवाद के बाद उतारा यात्री को अनवरगंज स्टेशन पर युवक को जमकर डंडों और पट्टे से पीटा, कारण बताने से सिपाही और अधिकारी ने किया इनकार सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा पीड़ित युवक का वीडियो डंडों के निशान बने पीड़ित युवक उज्जवल के शरीर पर आखिर जीआरपी सिपाही की गुंडागर्दी कब होगी खत्म ऐसी बर्बरता करने वाले सिपाही पर क्या होगी कार्रवाई जहाँ एक तरफ प्रदेश सरकार खाकी वर्दी और जनता के बीच एक समन्वय स्थापित करना चाह रही है वही दूसरी तरफ खाकी वर्दीधारी अपनी गुंडागर्दी से बाज ही नहीं आ रहे खबर है जीआरपी के एक सिपाही शशांक की जिसने एक युवक को महज इसलिए अनवरगंज के बीच स्टेशन में उतार कर डंडे से बुरी तरह पीट दिया क्योंकि युवक ने सिपाही से कुछ अपने अधिकार की बातें कर डाली बस यही बात सिपाही को रास नहीं आयी और युवक को बुरी तरह पीट डाला अब देखने वाली बात यह है की ऐसी बर्बरता करने वाले सिपाही पर क्या कार्यवाही होगी

Post a Comment

0 Comments