Breaking News

header ads

8 फिट की सुरंग बनाकर बैंक में हुई सोने की चोरी*

कानपुर - *8 फिट की सुरंग बनाकर बैंक में हुई सोने की चोरी* *स्ट्रांग रूम के लाकर से हुई सोने की चोरी* *ड्रिल मशीन से फर्श तोड़ सुरंग के रास्ते पहुंचे बैंक के स्ट्रांग रूम में।* *कमिश्नरेट पुलिस ने गठित की टीमें।* कानपुर के SBI बैंक में 8 फीट की सुरंग बनाकर 1 करोड़ के सोने की चोरी हुई है। चोरों ने बैंक के पिछले हिस्से से सुरंग बनाई जो सीधे जाकर स्ट्रांग रुम पर खुली इसके बाद ड्रिल मशीन से फर्श तोड़कर अंदर घुसे। फिर स्ट्रांग रूम के लॉकर को गैस कटर से काटकर 1812.18 ग्राम गोल्ड उड़ा ले गए। चोरों ने इतनी सफाई से काम किया कि बैंक का अलार्म भी नहीं बजा। गुरुवार सुबह जब बैंक स्टाफ पहुंचा तो वारदात का पता चला। यह पूरी घटना सचेंडी थाना क्षेत्र के भौती इलाके की है। फिलहाल कानपुर कमिश्नरेट पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कई टीमें गठित कर दी है और हर प्रकार से तफ्तीश शुरू कर दी है। बाइट:- बी पी जोगदंड (पुलिस कमिश्नर कानपुर)

Post a Comment

0 Comments