Breaking News

header ads

जबरन उठा लो और फिर वसूली कर छोड़ दो... पुलिसिया खेल आया सामने

कानपुर:- जबरन उठा लो और फिर वसूली कर छोड़ दो... पुलिसिया खेल आया सामने शहर में ख़ाकी का चल रहा अपहरण फिरौती जैसा कारोबार गोविंद नगर से परचून शॉप संचालक को STF बन युवकों ने उठाया फिरौती के लिए सिपाही मुकेश ने फोन कर मांगे 30 हज़ार पुलिस में शिकायत होने पर अपहृत बुजुर्ग को छोड़ अपहरणकर्ता हुए फरार कभी बिहार जैसे प्रदेशों में अपहरण और फिरौती का कारोबार प्रमुख धंधों में शुमार हुआ करता था जिस पर कई फिल्में भी बन चुकी हैं। लेकिन अब यह अपहरण और फिरौती का धंधा ख़ाकी वालो का हथकंडा बन गया है जिसका ताजा उदाहरण कानपुर में देखने को मिला। गोविंद नगर थाना क्षेत्र में परचून शॉप संचालक को 4 लोगों ने एसटीएफ बनकर उठा लिया। फिर उसे कानपुर साउथ जोन में घूमते रहे। कथित STF गिरोह के सदस्य और सिपाही मुकेश का फोन अपने ख़ास परिचित मोनू बॉक्सर के पास पहुंचता है सिपाही मुकेश फोन पर मोनू बॉक्सर से कहता है 30 हज़ार लगेंगे। अपहृत बुजुर्ग के परिजन पूरी घटना के सूचना पुलिस को देते हैं और जैसे ही इस बात की भनक अपहरण कर्ताओं को लगती है तो वह अपहृत परचून दुकानदार को छोड़कर भाग जाते हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार फिरौती मांगने वाला सिपाही मुकेश है जिस पर अब तक कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है जिससे एक बात तो साफ है कि इस गोरखधंधे के कई और सिपहसालार भी है अब देखना होगा कि पुलिस कैसे खाकी को बदनाम करने वालो तक पहुंच पाती है। बाइट - पीड़ित बाइट - अंकिता शर्मा (ADCP कानपुर साउथ)

Post a Comment

0 Comments