खनिज परिवहन माफ़िया ट्रक नंबरों पर कालिक पोत चला रहे धोरखधंधा ...
खनिज माफ़िया से कानपुर RTO खनिज अधिकारी सहित ट्रैफिक विभाग की देखिए जुगलबंदी
ट्रकों के नंबर प्लेट पर कालिक पोत खेला जा रहा अवैध खनन का खेल
खनिज अधिकारी RTO को जानकारी देने पर भी नहीं जागे अफ़सर
खुलेआम माफिया खेल रहे अपराधिक खेल
कानपुर में खनिज परिवहन माफ़िया RTO खनन अधिकारी सहित ट्रैफिक विभाग से कैसी जुगलबंदी बनाए हैं यह खुलासा आज होने जा रहा है।
कानपुर के यशोदा नगर नेशनल हाइवे से किदवई नगर रोड की तरफ़ महज़ 300 मीटर चलने पर कुछ मौरंग से लदे ओवर लोड ट्रक खड़े थे इन ट्रकों में खास बात यह थी कि ट्रको के नंबर पर कालिक पोत रखी गई थी यह कालिक किसी एक ट्रक के नंबर प्लेट पर नहीं थी बल्कि सभी ट्रको के नंबर प्लेट पर लगा रखी गई थी यह सभी ट्रक मोहित परिवहन के हैं जिसका मालिक मोहित बाजपेई है। मोहित परिवहन के ट्रक चालकों को सुनिए वह भी बता रहे हैं कि उनका मालिक कितना बड़ा माफिया है ट्रक ड्राइवर के अनुसार यह ट्रक जालौन से मौरंग लोड करके आए हैं कोई उन्हें नहीं रोकता। ट्रक के नंबरों में कालिक क्यों पोती गई है यह जानना है तो मालिक से बात कर लीजिए।
अब जरा सोचिए हाइवे से लेकर शहर की सड़कों पर ट्रक नंबरों पर कालिक पोत कर चलेंगे तो शहर में इन ट्रकों से RDX भी लाया जा सकता है सिर्फ इतना ही क्यों मादक पदार्थों की तस्करी भी हो रही हो तो कोई बड़ी बात नहीं। पुलिस प्रशासन से लेकर संबंधित विभाग सब कुछ होने देंगे वह भी अपनी आंखे मूंद कर।।
0 Comments