Breaking News

header ads

पब्लिक को अब नहीं रहा पुलिस पर ऐतबार ?

लोकेशन:- कानपुर पब्लिक को अब नहीं रहा पुलिस पर ऐतबार ? पब्लिक खुद ही देने लगी आरोपियों को सजा हांथ बांधे सर पर अस्तुरा चलाया मन नहीं भरा तो भौ भी साफ़ कर दी लेकिन कार्रवाई के लिए ACP नौबस्ता को तहरीर मिलने का इंतजार है। एंकर: कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के साउथ जोन कानून का राज कायम है जी हां, यह राज सिर्फ़ कार्यालयों में ही कायम मान लिया जाए तो शायद गलत नहीं होगा। क्योंकि सड़कों पर जनता ही अब आरोपियों को सजा देने लगी है और पुलिस वाले साहब को कार्रवाई करने के लिए तहरीर का इंतजार है या फिर यू कहे कि अगर पुलिस को तहरीर न मिले तो अपराध,अपराध की श्रेणी में नहीं आता। VO: यह जो तस्वीरे आप देख रहे हैं वह हनुमंत बिहार थाना क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले नारायनपुरी इलाके की हैं तस्वीरों में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि एक युवक के दोनो हांथों को रस्सी से बंधा गया है। बंधे हुए युवक के सर पर अस्तुरा चल चुका है और आंखों के ऊपर से भौं भी क्लीनसेब हो चुकी हैं इस युवक के साथ ऐसी बर्बरता का सबूत नीचे पड़े बाल हैं। इस पूरे मामले का वीडियो जब शोशल मीडिया में वायरल हुआ तो पुलिस को अपना दायित्व याद आया। आनन फानन में पता लगाया गया कि घटना कहा घटित हुई। घटना पता चलने के बाद ACP नौबस्ता का बयान आता है जिन्हें कार्रवाई के लिए तहरीर की आवश्यकता है जो की संभवत: अब तक पुलिस को प्राप्त नहीं हो सकी है। बाइट:- अभिषेक कुमार पांडेय (ACP नौबस्ता)

Post a Comment

0 Comments