Breaking News

header ads

सीसामऊ से सपा विधायक इरफान सोलंकी का फर्जी आधार कार्ड आया सामने।

*सीसामऊ से सपा विधायक इरफान सोलंकी का फर्जी आधार कार्ड आया सामने।* *फरार रहने के दौरान इस फर्जी आधार कार्ड का प्रयोग कर इरफान ने की थी हवाई यात्राएं।* *आधार में फोटो इरफान सोलंकी की नाम अशरफ अली।* *फर्जी आधार कार्ड प्रयोग करने के चलते पुलिस ने किया था इरफान पर ग्वालटोली थाने में मामला दर्ज ।* जेल में बंद सपा विधायक की मुस्किले कम होने का नाम नहीं ले रहीं है,,, फरारी के दौरान जिस फर्जी आधार कार्ड का उपयोग कर विधायक ने हवाई यात्रा की थी कॉपी मीडिया ब्रेक के पास मौजूद है जरा. आप भी देखे तस्वीर तो समाजवादी पार्टी के विधायक की लगी है लेकिन नाम अशरफ अली लिखा हुआ फिलहाल इस मामले में कमिश्नरेट पुलिस की जांच जारी है