Breaking News

header ads

योगी के कानपुर में दिए गए बयान का भी नहीं रख सकी बर्रा पुलिस मान

कानपुर:- *युवती के साथ हुआ दुष्कर्म का प्रयास* *CCTV में कैद हुए आरोपी* *शिकायत के बाद भी बर्रा पुलिस ने नहीं दर्ज की एफआईआर* *योगी के कानपुर में दिए गए बयान का भी नहीं रख सकी बर्रा पुलिस मान* *पता पूछने के बहाने युवती के घर में दाखिल हुए थे दबंग* सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भले ही महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के बड़े बड़े दावे कर डालें और मंच से चाहे बेटी को छेड़ने वालों को ढेर करने की बात कहते नजर आते हों लेकिन उनके मातहतों पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिलता ताजा मामला कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत जरौली इलाक़े का है जहां पता पूछने आए दबंगो ने न सिर्फ छात्रा के साथ छेड़छाड़ की बल्कि उसे अपनी हवस का शिकार भी बनाना चाहा पीड़िता के शोर मचाने पर पड़ोसियों ने उसे बचाया हो और दबंगो द्बारा घर में घुसने की घटना सीसीटी कैमरे में भी कैद हुई हों लेकिन बर्रा थानेदार ने पीड़िता की FIR तो दूर की बात पीड़िता का मेडिकल तक न करा सके उल्टा पीड़िता को ही धमका कर झूठा बना डाला। आपको बता दें की बीती 9 दिसंबर को सीएम योगी ने स्वयं कानपुर आकर कानपुर वासियों को करोड़ों की सौगात दी थी और मंच से अपने भाषण के दौरान ये भी कहा था *यदि कोई एक चौराहे पर बेटी को छेड़ेगा तो अब वह बच नहीं पाएगा क्योंकि सीसीटीवी कैमरे में सब कुछ कैद हो जाएगा और अगले चौराहे पर पहुंचने से पहले पुलिस उसे ढेर कर चुकी होगी* लेकिन लगता है उनके मातहतों ने शायद मुख्य्मंत्री जी की बात को एक जुमला मात्र मान लिया तभी तो बर्रा थानेदार मानवेन्द्र सिंह घटना के 48घण्टे बाद भी छेड़छाड़ और दुष्कर्म का प्रयास करने वाले यूवक को ढेर तो बहुत दूर की बात है अब तक दबंग के खिलाफ FIR तक दर्ज न कर सके। बाइट - पीड़िता

Post a Comment

0 Comments