Breaking News

header ads

अफ़सर CM योगी के फ़रमान को नहीं कर सके पूरा

अफ़सर CM योगी के फ़रमान को नहीं कर सके पूरा अफ़सर नहीं पूरा कर सके योगी सरकार का फ़रमान ... देखिए ज़मीनी हकीकत। यह है गड्डा मुक्त सरकार के वादे जिसमें साफ देखा जा सकता है की शहर मे गड्ढे मुक्त सड़क बनाने के लिए बड़ी बड़ी बातें और अभियान चलाने से कुछ नहीं होता यूपी में गड्डा मुक्त सड़क करने के तमाम दावे और ऐलान कई सालों से सरकार कर रई है. यहां तक कि 15 अक्टूबर की डेड लाइन बढ़ा के 30 नवंबर तक करी गई. लेकिन आज हम आप लोगों के सामने एक ऐसी हकीकत लेके आए हैं जिए सुन के आप लोग खुद कहोगे की वाह री गड्ढा मुक्त सरकार उत्तर प्रदेश की 2.0 योगी सरकार लगातार दावे कर रही है कि प्रदेश के सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया गया है, लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग है। नजारा है शहर स्थित कर्रहि रोड, बर्रा बाइपास और किदवई नगर थाने के ठीक सामने का जहाँ शहर के गड्ढों में तब्दील सड़कों से हिचकोले खा कर निकलती गाड़ियां अक्सर दुर्घटना का शिकार हो जाती हैं आखिर गड्ढा मुक्त सड़कों की जुमलेबाजी का असली मजा क्या होता है। ये तो कोई वाहन चालक या स्थानीय लोगों से पूछे

Post a Comment

0 Comments