Breaking News

header ads

जया प्रदा vs आज़म खान

लोकेशन:- रामपुर जया प्रदा vs आज़म खान जया प्रदा बोलीं आज़म के घड़ियाली आसूं भी नहीं आयेंगे काम आज़म बोले अभी जिंदा हु तो फिर ज़िंदा हूं मैं। आज़म को अपनी करनी का भुगतना होगा अंज़ाम। रामपुर में उपचुनाव का अखाड़ा एक बार फिर तैयार हो चुका है भाजपा और सपा में उठापटक जारी है रामपुर के राजा कहें जाने वाले आज़म ख़ान ख़ुद के मताधिकार छिन जाने का ठीकरा योगी बाबा सहित भाजपा के सिर पर फोड़कर मुस्लिम मतदाताओं के मध्य इमोशनल गेम खेलकर सपा के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं तो वही भाजपा की ओर रामपुर में प्रचार करने पहुंची जया प्रदा ने स्पष्ट शब्दों में कह दिया कि आज़म खान के आंसू घड़ियाली हैं उनके कर्मों का फ़ल उन्हें मिल रहा है।

Post a Comment

0 Comments