कानपुर:-
महाना भक्त पूतु अवस्थी को बर्रा थाने में जड़े पुलिस कर्मी ने थप्पड
सतीश महाना के भक्त नाम से फ़ेमस है पूत अवस्थी
उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष और महराजपुर विधानसभा से विधयाक हैं सतीश महाना
महाना समर्थकों ने थाने में किया हंगामा
ACP नौबस्ता ने चौकी इंचार्ज आनंद पांडे, दरोगा आशीष को लाइन हाजिर किया
कानपुर में पुलिस कर्मियों की गुंडई का शिकार अक्सर मजलूम होते रहते हैं लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के भक्त पुतू अवस्थी को कनपुरिया पुलिस कर्मी की गुंडई का सामना करना पड़ा हैं सतीश महाना के होम टाउन कानपुर की पुलिस ने बिना कुछ सोंचे समझे ही उनके ही परम भक्त को धक्का देते हुए जमकर एक के बाद एक कई थप्पड़ो से नवाज़ दिया और थाने में बनी हवालत के अंदर डाल दिया.
भाजपा कार्यकर्ता पूतू अवस्थी उत्तर प्रदेश
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भक्त के नाम से मशहूर हैं बताते चलें सचिन तिवारी बर्रा स्थित पेट्रोल लाइन पर चाय मैगी की दुकान चला रहा था तभी 2 युवक सचिन की दुकान में आ कर मादक पदार्थ मांगने हैं दुकानदार के मना करने पर युवकों ने दुकान पर पथराव शुरू कर दिया.
इसकी जानकारी बर्रा थाने में गई तो दो सिपाही दुकान में पहुच कर तलाशी लेने लगे. पुलिस के दुरव्योहार करने पर दुकानदार सचिन महाना भक्त पुतू अवस्थी के साथ application लेकर बर्रा थाने में पहुंच गए तभी सब इंस्पेक्टर आनंद पांडे ने भाजपा कार्यकर्ता पुतू अवस्थी के साथ गालियां देकर अभद्रता करना शुरू कर दिया बस इतना ही नहीं दरोगा आशीष कुमार ने तो भाजपा कार्यकर्ता पूतू अवस्थी को धकियाते हुए बर्रा थाने के अंदर लेजाकर एक के बाद एक कई थप्पड़ों से नवाज दिया और थाने में बने लॉकअप में डाल दिया.पुलिस के इस कृत्य को एक अन्य भाजपा कार्यकर्ता अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर रहा था जिसे भी उक्त पुलिस कर्मियों द्वारा छीनकर तोड़ने का प्रयास किया गया.
पुलिस की बर्बरता की भनक जैसे ही सतीश महाना समर्थको को लगी तो वह बर्रा थाने जा पहुचे और थाने के बाहर बैठकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. जानकारी के मुताबिक कुछ ही देर में यह सूचना सतीश महाना तक जा पहुंची फ़िर क्या था महाना के एक फोन पर अधिकारियों की नींद टूट गई और आनन फ़ानन में दोनों सब इंस्पेक्टरों को लाइन हाज़िर कर दिया गया और फ़िर महाना भक्त को लॉकअप से छोड़ दिया गया. महाना समर्थको ने ने पुतू अवस्थी को अपने कंधो में उठा लिया और जमकर सतीश महाना के समर्थन में नारेबाज़ी की.
बाइट :अभिषेक पांडेय (ACP नौबस्ता)
0 Comments