Breaking News

header ads

Expose: watch time और subscriber बेचने वाले ठगों को पहचानिए

कानपुर- Expose: watch time और subscriber बेचने वाले ठगों को पहचानिए You Tube पर watch time और सब्सक्राइबर बढ़ाने का चल रहा फर्जीवाडा सैकड़ो की तादात में youtuber हो रहे फर्ज़ीवाड़े का शिकार YouTube पर वाच टाइम और सब्स्क्राइबर बढ़ाने के नाम पर ठग गैंग एक्टिव हैं यह ठग कौन हैं और कैसे आपको अपना शिकार बनाते हैं यह सब जानने के लिए बने रहिए mediaBreak पर. YouTube पर यदि आप अपना चैनल चला रहे हैं या फिर अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए यह खबर बेहद अहम हैं. Youtube पर कैरियर बनाने वालों का पहला सपना होता हैं अपने चैनल को मॉनिटाइज़ कराना. Youtube पर चैनल मॉनिटाइजेशन करा पाना आसान नहीं होता. इसके लिए आपको कम से कम 1000 सब्स्क्राइबर और एक वर्ष मे 4000 घंटे का वाच टाइम कलेक्ट करना होता है वह भी youtube नियमावली के अनुसार. Youtube प्लेटफ़ार्म पर नए-नए उतरे youtuber जब सब्स्क्राइबर और वाच टाइम नहीं ला पाते तो उन्हें शोशल प्लेटफार्म के जरिए वाच टाइम और सब्स्क्राइबर बढ़ाने का ठेका लेने वाले ठेकेदार अपने जाल में फसाने लगते है.यह वाच टाइम के ठेकेदार आपको अलग अलग पैकेज देंगे और हर पैकेज का रेट तय होगा आपको भरोसे में लेने के लिए यह अपने youtube चैनल का URL लिंक भी भेज़ देंगे जिससे की आप उन पर भरोसा कर सके. फिर जब यह ठग समझ जाएंगे की आप उनके जाल में फस चुके हो और वाच टाइम या फिर सब्स्क्राइबर के लिए पैकेज लेने को तैयार हैं तो वह आपको एक क्यूआर कोड भेज़कर पैकेज के अनुसार पेमेंट करने को बोलेंगे जब आप पेमेंट कर देंगे तो फ़िर वह आपसे youtube से परमीशन लेकर वाच टाइम बढ़ाने के नाम पर कुछ और पैसे मांगेंगे जैसे ही आपने पेमेंट कर दिया वैसे ही यह ठग आपको अपने वाट्सअप से ब्लाक कर देंगे. यह पूरा ठगी का खेल वाट्सअप कॉल और चैटिंग के जरिए खेला जाता है जिससे जल्द इन्हें पकड़ा न जा सके. आपको बता दे कि youtube पर कोई भी पैसे खर्च कर आपके चैनल का वाच टाइम और सब्स्क्राइबर नहीं बढ़ा सकता इसके लिए सिर्फ आपको youtube क्रिएटर्स के नियम फॉलो करने होंगे जिससे आपको अपने youtube चैनल को अच्छे कन्टेट के साथ आगे बढ़ाने में मदद मिल सकेगी. किसी को भी पैसे देने से आपके चैनल का वाच टाइम नहीं बढ़ेगा और न ही पैसो के बल पर आप अपने ब्लाग अथवा चैनल को मॉनिटाइज़ करा सकते हैं. यह सभी सिर्फ और सिर्फ आपको अपनी ठगी का शिकार ही बनाएंगे.

Post a Comment

0 Comments