Breaking News

header ads

इरफ़ान सोलंकी ने खोल दी जुबान

कानपुर - इरफ़ान सोलंकी ने खोल दी जुबान बोल दिया सच क्या मैं गधा हू, घोड़ा हू या फ़िर बंदर हू नसीम सोलंकी ने CM योगी क़ो दिया अपने बच्चों का वास्ता रोते हुए बताई अपनी व्यथा इरफ़ान सोलंकी ने आज कानपुर कोर्ट में पेशी के बाद मीडिया से साफ़ साफ़ बोल दिया कि मेरा इस्तीफा लेने के लिए सब किया जा रहा है मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हू। ये पुलिस वाले मुझे धक्का देते हैं मैं विधायक हू कोई घोड़ा गधा या फ़िर बंदर नहीं। आपको बताते चले कि आज कानपुर कोर्ट में पेशी के दौरान इरफ़ान की पत्नी बच्चे और अन्य परिजन मिलने पहुचे थे लेक़िन उन्हें इरफ़ान से बात नहीं करने दी गई जिसके बाद इरफ़ान की पत्नी नसीम सोलंकी ने बच्चों का हवाला देते हुए सी एम योगी से गुहार लगाते हुए इरफ़ान क़ो छोड़ने की फरियाद की।

Post a Comment

0 Comments