Breaking News

header ads

वीडियों खोल रहा करौली बाबा की गुंडई के राज

कानपुर- वीडियों खोल रहा करौली बाबा की गुंडई के राज बाबा के गुंडे का डॉ सिद्धार्थ क़ो पकड़कर लें जाते वीडियो आया सामने खुल रही करौली सरकार की पोल नोएडा के डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी की पिटाईकर नाक की हड्डी तोड़ देने के आरोपों क़ो करौली सरकार उर्फ़ डॉ संतोष सिंह भदौरिया ने सिरे से नकार दिया था और अपने खिलाफ़ मेडिकल माफियाओं द्वारा रचा सडयंत्र करार दिया था लेक़िन बाबा के झूठ से पर्दा उठाने वाला एक वीडियों सामने आ चुका है इस वीडियो में बाबा के गुंडे डॉ सिद्धार्थ क़ो धकियाते हुए पकड़कर लें जा रहे हैं। पीड़ित सिद्धार्थ ने बाबा और उनके गुंडों पर उन्हें बंधक बनाकर पीटने सहित नाक की हड्डी तोड़ देने के बेहद गंभीर आरोप लगा कानपुर के बिधनू थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।

Post a Comment

0 Comments