Breaking News

header ads

Z+ सेक्योरिटी वाले ठग किरण पटेल के ठाठ देखिए

Z+ सेक्योरिटी वाले ठग किरण पटेल के ठाठ देखिए। ठग की सेक्योरिटी देख दंग रह जाएंगे आप PMO अधिकारी बन LOC का करता रहा दौरा ठग की लक्जरी लाइफ स्टाइल कर देगी हैरान। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसने खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) का एक शीर्ष अधिकारी बताकर केंद्र शासित प्रदेश में शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठकें कीं. कमाल की बात ये हैं कि किसी को भनक भी नहीं लगी कि वह एक ठग है. किरण भाई पटेल के रूप में पहचाने जाने वाले कथित ठग ने खुद को पीएमओ में एडीश्नल डायरेक्टर के पद पर बताया था. सूत्रों के अनुसार किरण पटेल पिछले साल अक्टूबर से कश्मीर घाटी का दौरा कर रहा था. गिरफ्तार होने से पहले वह नियंत्रण रेखा (एलओसी) के करीब उरी में कमान पोस्ट से होते हुए श्रीनगर के लाल चौक तक पहुंचा था पकडे जाने से पहले तक उसने सरकारी अतिथि का आनंद लिया साथ ही उसे एक निजी सुरक्षा अधिकारी पीएसओ और एक लक्जरी होटल में कमरा भी दिया गया था.

Post a Comment

0 Comments