कानपुर-
एक दर्जन से अधिक मुक़दमाधारी को कमिश्नरेट पुलिस देती है कुर्सी
थाने के अंदर अभ्यस्त अपराधिक इतिहास वाले का रौब देखिए
जी हां, कानपुर कमिश्नरेट पुलिस का एक और चेहरा आपके सामने लाने के लिए यह वायरल वीडियों देखना बेहद जरुरी है। कानपुर के पनकी थाने के अंदर सिविल ड्रेस में सरकारी कुर्सी पर रौब से बैठा व्यक्ति कोई पुलिसिया अफसर नहीं है बल्कि पनकी क्षेत्र में रहने वाला बहुमुकदमाधारी अशोक दुबे है। पनकी क्षेत्र में रहने वाले अशोक दुबे पर एक दर्जन से अधिक मुक़दमे दर्ज हैं माननीय दुबे साहब का अपराधिक इतिहास वाला कच्चा चिट्ठा भी शोशल मीडिया पर वायरल है।
मामला भले ही कुछ भी हो सवाल सिर्फ़ इतना है कि जिस कमिश्नरेट पुलिस के थानों में अक्सर पीड़ितों की तहरीर तक स्वीकार नहीं की जाती वहा अपराधिक इतिहास वाले अभ्यस्त व्यक्ति को सरकारी कुर्सी सम्मान के साथ बैठाया जाना कितना उचित है।
0 Comments