Breaking News

header ads

अतीक की इनामी बेग़म शाइस्ता परवीन का कानपुर वाला वीडियो आया सामने

कानपुर- अतीक की इनामी बेग़म शाइस्ता परवीन का कानपुर वाला वीडियो आया सामने असद भी दिख रहा शाइस्ता परवीन के साथ मंच पर शाइस्ता परवीन राजनैतिक मंच पर हो गई थी भावुक देश भर की मीडिया माफ़िया अतीक अहमद के गुनाहों पर चल रहे योगी सरकार के हंटर की कहानियां दिखा रहीं है तो वही यूपी पुलिस की स्पेशल टीमें फरार चल रही अतीक अहमद की इनामी बेग़म शाइस्ता परवीन तक आहिस्ता-आहिस्ता पहुंचने का प्रयास कर रही हैं तो इसी बीच एक पुराना वीडियों कानपुर में तेज़ी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में शाइस्ता परवीन अपने बेटे असद के साथ राजनैतिक मंच पर है मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए शाइस्ता परवीन कैसे विक्टिम कार्ड खेल का उपयोग कर रही है जरा आप भी सुनिए।

Post a Comment

0 Comments