पीलीभीत
पीलीभीत लखनऊ NH 730 टोल प्लाज़ा गया बोल,
आंधी नहीं झेल सका टोल प्लाज़ा।
पीलीभीत से लखनऊ को जोड़ने वाले NH 730 पर बने टोल प्लाज़ा की तस्वीरें आपके सामने हैं कहते हैं टोल प्लाज़ा को बनाने मजबूती और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाता है विश्वस्तरीय तकनिकी का स्तेमाल किया जाता है लेक़िन प्राकृतिक आंधी ने टोल प्लाज़ा का क्या हाल कर दिया यह तस्वीरें ख़ुद ब ख़ुद बतला रही हैं। टोल प्लाज़ा भरभरा कर गिरने से कई वाहन तो छतिग्रस्त हुए ही हैं वही कुछ लोगों के चोंटे भी आने की ख़बर है।
0 Comments