Breaking News

header ads

"नीतू सिंह" का नाम क्यों लिया मंच से CM योगी ने

कानपुर - "नीतू सिंह" का नाम क्यों लिया मंच से CM योगी ने भविष्य नेत्री का पद भी भाजपा में हो गया सृजित ! कानपुर में जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे CM योगी ने अपने मंच से "नीतू सिंह" का नाम लेकर भाजपा संगठन के पदाधिकारियों सहित अपने कार्यकर्ताओ को चौका दिया। "योगी स्पीच"..... निकाय चुनाव 2023 का आगाज होते ही चर्चाओं का बाज़ार गर्म हो रहा था हर किसी के मन में सवाल उठ रहा था कि अबकी बार भाजपा कानपुर के मेयर पद के लिए किस पर भरोसा जताएगी। यह सवाल लोगों के मन में इसलिए उठ रहा था क्योंकि भाजपा ने कानपुर मेयर को कभी भी पुनः प्रत्याशी रिपीट नहीं बनाया था ऐसे में वर्तमान मेयर प्रमिला पाण्डेय की टिकट कटनी तय मानी जा रही थी इसी मध्य कानपुर से सांसद सत्यदेव पचौरी की बेटी और आरएसएस से जुड़े बड़े घराने की बहू नीतू सिंह का नाम कानपुर की मेयर पद के लिए सुर्खियों में आया। नीतू सिंह का बैक ग्राउंड देखकर हर किसी को उम्मीद थी कि भाजपा कानपुर महापौर के लिए नीतू सिंह को ही अपना प्रत्याशी बनायेगी लेक़िन टिकट बटवारे के अंतिमदौर में नीतू सिंह का पत्ता साफ़ हो गया और फ़िर से प्रमिला पांडेय भाजपा की मेयर प्रत्याशी घोषित हो गई। नीतू सिंह का टिकट कटने और प्रमिला पांडेय के पुनः प्रत्याशी बनने से कानपुर भाजपा में अंदर खाने खेमाबंदी हो गई जो कि अब भी बदस्तूर ज़ारी है। CM योगी का मंच से नीतू सिंह को भविष्य नेत्री बोलना इसी अंतरकलह को समाप्त करने का तरीका माना जा रहा है लेक़िन यह तो आने वाली 13 तारीख को ही पता चल सकेगा कि भविष्य नेत्री और वर्तमान मेयर प्रत्याशी प्रमिला पांडेय के मध्य ठनी रार में विराम लगा या फ़िर नतीजे कुछ और आए।।

Post a Comment

0 Comments