Breaking News

header ads

उम्र 25 की और मार दिया जीवा जैसे अपराधी को

उम्र 25 की और मार दिया जीवा जैसे अपराधी को कोर्ट रूम में घुसकर विजय यादव ने जीवा की कर दी हत्या। वकील के वेश में विजय यादव ने कर दी हत्या। विजय का कोई अपराधिक इतिहास नहीं। Sanjeev Jeeva Murder: लखनऊ के कोर्ट में हुए कुख्यात अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा हत्याकांड में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है मिली जानकारी के अनुसार जीवा के ऊपर भले ही एक शख्स ने गोली चलाई हो लेकिन इस पूरे कांड में एक से ज्यादा शूटर थे. इन लोगों ने जीवा को मारने के लिए प्लान भी तैयार कर रखा था सूत्रों के अनुसार, पकड़ा गया शूटर विजय यादव कोर्ट में अकले नहीं था उसका साथी भी कोर्ट में मौजूद था. इन लोगों ने प्लान बी भी तैयार कर रखा था, जिसके मुताबिक अगर संजीव जीवा कोर्ट से भागता तो दूसरा साथी उस पर फायर कर देता. दूसरी तरफ विजय यादव के पिता का बयान सामने आया है कि विजय का मई में फ़ोन था वह बता रहा था कि उसे लखनऊ में नौकरी मिल गई है उसका कोई अपराधिक रिकार्ड नहीं रहा है।

Post a Comment

0 Comments