Breaking News

header ads

दरोगा सिपाही सड़क शराब पिए तो सड़क से गुजरना मना है।

कानपुर - दरोगा सिपाही सड़क शराब पिए तो सड़क से गुजरना मना है। अगर गुजर गए तो लॉ स्टूडेंट की तरह आपका कुटना तय मानिए कानपुर में लॉ स्टूडेंट को वीडियों बनाने के शक में पुलिस ने पीटा। कानपुर कमिश्नरेट पुलिस में तैनात दरोगा और सिपाही अगर आपको सड़क पर शराब पीते दिख जाए तो आप अपना रास्ता बदल दीजिएगा। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आप हो सकते हैं पुलिसिया 3rd डिग्री का शिकार। कानपुर के कल्याणपुर थाने के दरोगा अनूप सिंह अपने साथी सिपाही रामपाल और स्नेह प्रताप के साथ सड़क किनारे मदिरा पान कर रहे थे इसी मध्य वहां से गुजर रहे लॉ छात्र अभय प्रताप पर शराबी पुलिस कर्मियों को वीडियों बनाने का शक हुआ फ़िर क्या था विधि छात्र अभय प्रताप को उक्त नशेड़ी पुलिस वालों ने बंधक बनाकर विधाता याद दिला दिए और कल्टी मार गए। जगह-जगह चोंट खाए विधि छात्र अभय प्रताप ने अधिकारियों से शिकायत की तो घटना की सही पाई गईं। मामला ख़ाकी से जुडा हुआ था अतः आरोपी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज नहीं की गईं सिर्फ़ निलंबित कर मामला रफ़ा दफ़ा कर दिया गया।

Post a Comment

0 Comments