कानपुर-
कानपुर में भी हो सकता था दिल्ली जैसा साक्षी हत्या कांड
युवती को यूवक घसीट ले गया जबरन गली में... देखिए वीडियों
कानपुर के किदवई नगर थाना क्षेत्र में ध्रुव नामक सिरफिरे आशिक ने लड़की को सारेराह पकड़ लिया और फ़िर युवती को जबरन गली के अंदर घसीट ले गया। यह पूरा वाक्या घटना स्थल पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया। जरा देखिए सिरफिरे आशिक की करतूत.
सिरफिरे के चंगुल से छूटने के बाद डरी सहमी युवती ने पुलिस में शिकायत करते हुए घटना स्थल पर पूरी व्यथा बताई। पीड़िता के अनुसार आरोपी यूवक उसे वाट्सअप पर असलहे की फोटो भेज़ कर किडनैप करने और दिल्ली की साक्षी कांड जैसा हश्र करने की धमकियां देता था।
घटना स्थल पर लगी भीड़ के मध्य जब पुलिस टीम पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की तो पुलिस के हांथ CCTV फुटेज़ लग गया लेक़िन लोक लज्जा के डर से किदवई नगर पुलिस पूरी घटना पर चुप्पी साधे रही लेक़िन जैसे ही CCTV वीडियों वायरल हुआ वैसे ही किदवई नगर पुलिस ने पीड़िता की एफ आई आर दर्ज करते हुए आरोपी की ख़ोज बीन शुरू कर दी। फिलहाल अब आरोपी ध्रुव अरेस्ट हो चुका है।
0 Comments