Breaking News

header ads

बच्चों में ब्रेडीकार्डिया अटैक कम कर रहा दिल की धड़कन

कानपुर- बच्चों में ब्रेडीकार्डिया अटैक कम कर रहा दिल की धड़कन स्वस्थ बच्चों की भी पल्स रेट हो रही कम आपका बच्चा देखने में स्वस्थ है शरीर भी देखने में ठीक है लेक़िन फ़िर भी सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि हृदय रोग संस्थान में रोजाना बच्चों की भीड़ लग रही है इन बच्चों की ब्लड रिपोर्ट भी बिल्कुल सही है लेक़िन दिल की धड़कन बेहद कम हो रही है इसी ख़ास बीमारी को ब्रेडीकार्डिया कहते हैं। जरा सुनिए कॉर्डिंयोलॉजी आने वाले पेशेंट क्या बता रहे हैं। हृदय रोग संस्थान के सहायक प्रोफेसर डॉ नीरज कुमार अपनी रिसर्च के आधार पर बताते हैं कि किस तरह बच्चों की पल्स कम हो रही हैं जरा सुनिए।

Post a Comment

0 Comments