Breaking News

header ads

योगी को वोट देने पर स्लामिक समुदाय से रुझान आना सुरु ....

योगी को वोट देने पर स्लामिक समुदाय से रुझान आना सुरु .... BJP को वोट देने वाली मुस्लिम महिला को मिल रही तीन तलाक की धमकी विधानसभा चुनावों के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी BJP के CM चहरे योगी आदित्यनाथ ने खुद ही कहा था कि इस बार के विधानसभा चुनावों में मुस्लिम महिलाओं ने बढ़ चढ़कर BJP को वोट दिया है जिसकी बानगी अब आपको इस विडियो के माध्यम से देखने को मिल रही है। उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में रहने वाली युवती ने मीडिया के सामने आकर कहा कि उसने BJP को वोट दिया और जैसे ही यह बात उनके शौहर के मामू को पता चली तो दोनो ने मिलकर तीन तलाक की धमकी देना सुरु कर दी है। पीड़िता के मुताबिक उसने योगी सरकार की योजनाओं सहित तीन तलाक से निजात दिलाने वाली पार्टी के पक्ष में वोट दिया था अब यही वोट देना उसे भारी पड़ रहा है।

Post a Comment

0 Comments