कानपुर -
लड़की को सर तन से जुदा करने की धमकी देकर छेड़छाड़ करने का मामला
लड़की के पिता को मिल रही थी पाकिस्तान के नंबर से धमकियां
लड़की का निकाह अनस से कराने और बात न मानने पर सर तन से जुदा करने की मिल रही थी पाकिस्तान के नंबर से धमकी
अनस ने कॉलेज के अंदर घुसकर की थी लड़की से छेड़छाड़, अपहरण करने की फिराक में था अनस
फिलहाल अनस जेल में है लेकिन पीड़ित छात्रा का परिवार है दहशत में
पीड़ित छात्रा के पिता ने कहा हिन्दू होना क्या गुनाह है?
छेड़छाड़ अपहरण के प्रयास जैसे मामले में भी नौबस्ता थाना पुलिस ने तहरीर मिलने के चार दिन बाद दर्ज़ की थी एफआईआर
क्या हिंदुस्तान में ही हिंदू सुरक्षित नहीं हैं। क्या हिंदुस्तान की बेटियां अपने वतन में ही अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहीहैं। कुछ ऐसे ही सवालों से घिरा यह मामला कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र का है । जहा एक हिंदू लड़की और उसके परिवार वाले को मोहमद अनस नाम के व्यक्ति ने इतनी दहसत से भर दिया कि पीड़ित छात्रा के पिता ने यह तक कह डाला कि क्या हिंदू होना गुनाह है । बताते चले छात्रा 19 वर्षीय पीड़िता वृहस्पति महिला महाविद्यालय की BBA प्रथम वर्ष की छात्रा है । हमेशा की तरह पीड़िता समय से अपने कॉलेज में थी । तभी कॉलेज के अंदर मोहम्मद अनस नाम का व्यक्ति अपने तीन साथियों के साथ घुस जाता है । छात्रा का हाथ पकड़ कर उसके साथ घिनौने तरीके से छेड़छाड़ करने उतारू हो जाता है । छात्रा के विरोध करने पर अनस गंदी गंदी गालियां बकते हुए तेजाब फेक कर चेहरा खराब करने की और घर वालो को जान से मारने की धमकी दी और इतना ही नही मुसलमान बन कर उसकी बेगम बनने का दबाव डाला । पूरा मामला कॉलेज के सिसिटिवी कमरे में कैद हो गया । मौजूदा शिक्षको और छात्र ने पीड़िता को अनस से छुड़वाया और कॉलेज परिसर से अनस वा अन्य साथियों को बाहर निकाला ।
वही जरा पीड़िता के पिता का दर्द सुनिए । उन्होंने ने तो हिंदू होना ही गुनाह बता दिया । जी हां मोहमद अनस ने हाल ही में नहीं पहले भी वह पीड़िता और पीड़िता के घर वालो को परेशान किया करता था । उस दौरान पीड़िता हाई स्कूल में थी । वही पीड़िता के पिता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराई थी । लेकिन उसका कोई असर नही हुआ। उसका रवैया जस का तस रहा । यहां तक कि वह पकसो एक्ट के तहत जेल भी जा चुका है । पीड़िता के पिता के अनुसार पाकिस्तानी नंबर से उन्हें लगातार धमकी भरे फोन आ रहे है और इतना ही नही मनचलों की हिम्मत तो देखिए की पीड़िता के घर के सामने से गुजरते हुए लड़की के सर को तन से जुदा करने की धमकी भी दे डाली ।
सुनिए इस मामले में पुलिस अधिकारी का क्या कहना है ।
बाइट :- नरेंद्र यादव (पीड़ित छात्रा का पिता)
0 Comments