Breaking News

header ads

डकैत ददुआ का गनर राधे उर्फ़ सूबेदार हुआ जेल से रिहा

चित्रकूट:- डकैत ददुआ का गनर राधे उर्फ़ सूबेदार हुआ जेल से रिहा 14 साल 11 माह बाद आया डकैत राधे जेल से बाहर 100 से ज्यादा दर्ज हैं डकैत राधे पर मुक़दमे डकैत राधे की रिहाई में दिखे नामचीन चहरे माला पहनाकर जेल से रिहा हुआ मास्टरमाइंड राधे इसमें कोई दो राय नहीं है कि भारतीय भूमि कई कुख़्यात डकैतों का घर भी रही है. वीरप्पन, निर्भय सिंह गुर्जर, फूलन देवी व सुल्ताना डाकू कुछ ऐसे नाम रहे हैं, जिनकी कहानी आज भी लोगों के होश उड़ाने का काम करती है. वहीं, इस सूची में एक और कुख़्यात नाम शामिल है, जिसके बारे में कहा जाता है कि वो जंगल के अंदर से ही सरकारें बना दिया करता है. वो डैकत था ददुआ, जिसका ख़ौफ़ उत्तर प्रदेश से लेकर मध्यप्रदेश तक था वहीं ददुआ का गनर और मास्टरमाइंड माने जाने वाले इनामी डकैत राधे उर्फ सूबेदार को 14 साल 11 महीने की सजा काटने के बाद आज जेल से रिहा किया जा रहा है इनामी डकैत राधे उर्फ सूबेदार पर कोर्ट में 100 से ज्यादा मुक़दमे चल रहे थे 8 मामले में इनामी डकैत को फांसी और उम्र कैद की सजा मिली थी वहीं अपील के बाद हाई कोर्ट ने इनामी डकैत को रिहा कर दिया है वीडियो में आप साफ़ देख रहे होंगे किस तरह डकैत राधे को सम्मान के साथ माला पहना कर जिला जेल रगौली से बाहर लाया जा रहा है । इनामी डकैत राधे 3 दशक से ज्यादा अपराध की दुनिया मे सक्रिय था। वहीं रिहाई के वक़्त दस्यु सम्राट ददुआ के बेटे व सपा पूर्व विधायक वीर सिंह पटेल समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments