Breaking News

header ads

जुए की फड़ो से वसूली कराने वाले बर्रा थाने के सिपाही को पहचानिए

कानपुर - जुए की फड़ो से वसूली कराने वाले बर्रा थाने के सिपाही को पहचानिए पीड़ित युवक ने पुलिस कमिश्नर BP जोगदंड के सामने सुनाई दास्तान क्या बर्रा पुलिस के संरक्षण में चल रही हैं जुए की फड़े ? कानपुर पुलिस कमिश्नर BP जोगदंड के सामने एक ऐसा युवक पेश हुआ जिसने पुलिस कर्मियों के नापक कृत्य को खोलकर रख दिया। जी हां, यह युवक बर्रा थाना क्षेत्र में रहने वाला हिमांशु उर्फ़ शाहिल है, जिसने बर्रा थाने में तैनात सिपाही अरुण भारती और विजय के कुकृत्यो की ऐसी पोल खोली की कोई भी सुन कर हैरान रह जाएगा। पीड़ित शाहिल के अनुसार बर्रा थाने में तैनात सिपाही अरुण भारती और विजय ने उससे मदद मांगी कि वह गुपछुप ढंग से पता करके बताए कि क्षेत्र में जुए के अड्डे कहा कहा चल रहे है नवयुवक ने मन लगाकर जुए के अड्डे पता किए और सिपाही अरुण भारती और विजय को बता दिए लेकिन नवयुवक को यह नहीं पता था कि शातिर आरोपी सिपाहियों की मंशा जुए में लिप्त लोगो को पकड़ना नहीं बल्कि जुए से वसूली कराना था जिसके लिए शाहिल को मुखबिर के रूप में मोहरा बना लिया गया। शाहिल पर अब यह शातिर आरोपी सिपाही दबाओ बना रहे हैं कि उन्हें क्षेत्र में संचालित हो रहे जुए के अड्डों से वसूलीकर पहुंचाओ नहीं तो उम्हे ही जुआ संचालक दर्शाकर जेल भिजवा देंगे। ख़ैर यह तो शाहिल ने अपनी पीड़ा पुलिस कमिश्नर साहब के सुनाई लेकिन आप जरा यह भी जान लीजिए कि बर्रा थाना बड़े जुआरियों का ख़ास ठिकाना रहा है बर्रा थाने में बड़े सट्टा और जुए के संचालको को थाने में कार्यरत सब इंस्पेक्टर सम्मानित करते हैं जिसका फोटो भी कुछ समय पहले शोशल मीडिया पर वायरल हुआ था आपको शायद यह भी पता होगा कि बर्रा थाने का प्रभार वर्तमान समय में मानवेन्द्र सिंह के पास है जिनके खिलाफ़ DCP साउथ प्रमोद कुमार ने कुछ दिन पहले ही जांच के आदेश दिए थे क्योंकि इंस्पेक्टर बर्रा मानवेन्द्र सिंह चर्चित जुआ सट्टा कारोबारी संदीप पाल को संरक्षण दे रहे थे या फिर यू कहे कि उच्च अधिकारियों के आदेश को धता बताकर अपनी कलम से जुआ सट्टा संचालक संदीप पाल पर कार्रवाई करने से बच रहे थे ऐसे में अब सवाल सिर्फ इतना है कि क्या ख़ाकी वर्दी वाले कथित कर्मियों के अंदर अवैध कमाई करने को लेकर क्या कोई कम्पटीशन चल रहा है ? या फ़िर माज़रा ही कुछ और है।

Post a Comment

0 Comments