Breaking News

header ads

योगी को चाहिए बेग़म। एक नहीं बल्कि दो बेग़म।

उत्तर प्रदेश - योगी को चाहिए बेग़म। एक नहीं बल्कि दो बेग़म। यूपी वाली बेग़म हुई फ़रार। योगी से डरी बेग़में हो गई लापता।। उत्तर प्रदेश में बाहुबली माफियाओं के सर पर मौत बनकर मड़राने वाले योगी आदित्यनाथ को बेग़म की तलाश है एक नहीं दो बेगमों की तलाश है दोनों ही बेगमों को खोजने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश पुलिस की कई टीमे लगा दी हैं। उत्तर प्रदेश से माफियाओं को ख़त्म करने का वचन दे चुके योगी बाहुबलियों की लेडी डॉन बेगमों को भी अपनी रडार पर ले चुके हैं सन्यासी योगी को पता है कि बाहुबलियों के गैंग को चलाने का हुनर उनकी बेगमों को अच्छी तरह से आता है तभी तो गैंग के सम्पूर्ण विनाश के लिए महाराज योगी ने बाहुबलियों की बेगमों पर इनाम घोषित कर दिया है प्रयागराज के बाहुबली रहे अतीक अहमद की बेग़म शाइस्ता परवीन के बाद गाज़ीपुर से चर्चित बाहुबली मुख़्तार अंसारी की पत्नी अफ़शां अंसारी पर इनाम दुगना कर दिया है लेडी डॉन अफ़शां अंसारी पर पहले 25 हज़ार का इनाम था लेक़िन योगी सरकार ने इनाम की राशि 50 हज़ार कर दी है। अफ़शां अंसारी के बाहुबली पति पहले से ही जेल में बंद है और बेग़म फ़रार।

Post a Comment

0 Comments