Breaking News

header ads

KDA अर्जित भूमि पर जारी अवैध कब्जे को रोकने में नाकाम रविन्द्र प्रकाश ।



:- KDA ज़ोन 2 के अभियंता रविन्द्र प्रकाश के ज़ोन भ्रष्टचार का अंधकार,

:- KDA द्वारा अर्जित पनकी गंगागंज की आराजी 1250 पर हो रहा कब्जाकर अवैध निर्माण,
खास 
:- KDA के नौकरशाह प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहित भूमि के प्रति उदासीन, 

:- KDA ज़ोन 2 अभियंता रविन्द्र प्रकाश की अनदेखी से हो रहा अनाधिकृत कब्जा ।


कानपुर महानगर के पनकी गंगागंज क्षेत्र की विभिन्न आराजियों सहित आराजी संख्या 1250 का अर्जन कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा महावीर एक्सटेंशन योजना के तहत आवासीय कालोनियां बनाने के लिये 14 फरवरी 2005 में किया था जिसका भौतिक कब्जा भी कानपुर विकास प्राधिकरण को प्राप्त है परंतु कतिपय कारणों से पनकी गंगागंज की आराजी संख्या 1250 पर KDA अब तक अपनी योजना के तहत आवासीय कॉलोनियां विकशित नही कर सका ।


बढ़ते समय के साथ ही बहुमूल्य भूमि पर नजरें गड़ाये बैठे भू-माफियाओ ने अपना खेल खेलना सुरु कर दिया परंतु बिना सम्बंधित KDA अभियंता को राजदार बनाये प्राधिकरण अर्जित भूमि को हड़प किया जाना संभव नही था अतः भू-माफियाओं ने एन केन प्रकारेण कानपुर विकास प्राधिकरण ज़ोन 2 के अभियंता को अपना राजदार बनाकर KDA अर्जित आराजी 1250 पर तत्परता से भवन निर्माण कार्य कराना प्रारंभ कर दिया । क्षेत्रीय जनता को जब भूमाफियां के कारनामों की भनक लगी तो उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को सूचना दी परंतु भूमाफिओ पर प्रकाश बिखेरने वाले रविन्द्र प्रकाश जैसे अधिकारियों ने शिकायत को नजर अंदाज कर दिया जिसकी वजह से प्राधिकरण अर्जित पनकी गंगागंज की आराजी 1250 पर भूमाफिओ के अवैध भवनो का निर्माण बदस्तूर जारी हैं।

Post a Comment

0 Comments