कानपुर-
माफ़िया मोहित बाजपेई फ़िर आया सुर्खियों में
विधायक महेश त्रिवेदी पर लगे माफ़िया को संरक्षण देने का आरोप
पेट्रोल पम्प ऑनर विनय माधव खन्ना ने पुलिस कमिश्नर से की शिकायत
सत्ताधारी विधायक के दबाव में बिधनू पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप
कानपुर में अवैध खनन परिवहन के लिए चर्चित मोहित बाजपेई ट्रांसपोर्ट के मालिक मोहित बाजपेई एक बार फ़िर अपनी कारगुजारी के लिए चर्चाओं में है मोहित बाजपेई ने बिधनू थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले माधवबाग़ स्थित पेट्रोल पम्प से अपने ट्रकों में 35 लाख रूपए का उधार डीजल डलवाया और जब पेट्रोल पम्प मालिक ने पैसा मांगा तो मोहित बाजपेई अपने असली रूप में आ गया और उल्टा पेट्रोल पम्प मालिक को ही धमकियां देने लगा। माफ़िया की करतूत से आजिज पेट्रोल पम्प संचालक ने कानपुर पुलिस कमिश्नर आरके स्वर्णकार से दिनांक 25 अगस्त 2023 को माफ़िया ट्रांसपोर्टर मोहित बाजपेई के विरुद्ध लिखित शिकायत की है।
पेट्रोल पम्प मालिक विनय माधव खन्ना ने आरोप लगाते हुए कहा कि किदवई नगर से भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी ने मोहित बाजपेई को संरक्षण दे रखा है जब कभी मोहित बाजपेई कोई अपराधिक कृत्य करता है तो महेश त्रिवेदी पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई न करने का दबाव बनाकर मोहित बाजपेई को संरक्षित करते हैं मोहित बाजपेई अपनी स्कर्पियो कार में विधायक के नाम से ज़ारी विधानसभा पास लगाकर गुंडई करता है और पुलिस प्रशासन पर रसूक दिखता है मोहित बाजपेई सहित उसके पिता राजन बाजपेई पर लगभग आधा दर्जन मुक़दमे गंभीर धाराओ में दर्ज है जानकारी के अनुसार दोनों ही पिता पुत्र अपहरण के मामले में जेल भी जा चुके हैं। खनन परिवाहन में कभी मोहित बाजपेई के पार्टनर रहे मौरंग कारोबारी बताते हैं कि मोहित के अवैध व्यापार में महेश त्रिवेदी के साढ़ू अतुल नारायण द्विवेदी उर्फ़ पंकज द्विवेदी और अज्जू द्विवेदी की संलिप्तता है जिस कारण विधायक महेश त्रिवेदी मोहित बाजपेई के अनैतिक कार्यो में भी पैरवी कर संरक्षण देते हैं।
मोहित बाजपेई का अपराधों से पुराना नाता रहा है बीती 29 जनवरी 2023 को मोहित बाजपेई ने अपने हाइड नंबर वाले ट्रक से कुचलवाकर पत्रकार प्रदीप राठौर की हत्या करानी चाही थी मौके पर ही PRV 0426 के पुलिस कर्मियों ने घटना कारित करने वाले ट्रक UP77T9942 को पकड़ लिया था पकडे गए ट्रक की फिटनेस समाप्त थी और ट्रक चालक के पास लाइसेंस भी नहीं था लेक़िन बैक डोर से विधायक की पैरवी से नौबस्ता थाना पुलिस ने पकडे गए ट्रक को मौके से फरार करा दिया। जिसके क्रम में थाना नौबस्ता में प्रदीप राठौर की तहरीर पर अपराध संख्या 56/23 दर्ज कर इतिश्री कर ली थी ख़ास बात तो यह है कि जिस ट्रक से पत्रकार प्रदीप की हत्या कराने का प्रयत्न हुआ था उसका जिक्र भी पेट्रोल पम्प मालिक विनय माधव खन्ना ने अपनी तहरीर में किया है अब सवाल सिर्फ़ सत्ताधारी विधायक अथवा पुलिस पर ही नहीं बल्कि कानपुर RTO,खनन विभाग और ट्रैफिक पुलिस पर खड़े हो रहे हैं कि उक्त आरोपी ट्रक आखिरकार सड़क पर चल कैसे रहे हैं जबकि मोहित परिवहन के ज़्यादातर ट्रकों की फिटनेस पूरी तरह से समाप्त है।
0 Comments