Breaking News

header ads

मुस्लिमों पर बिफरे ठाकुर देवकी नंदन महाराज

कानपुर- *मुस्लिमों पर बिफरे ठाकुर देवकी नंदन महाराज* *हमें अब तक कोई भाई चारा दिखाई नहीं पड़ा..... देवकी नंदन* *कृष्ण जन्मआष्ट्मी तक मुस्लिम पक्ष न करे केशवदेव मंदिर की सीढियों का उपयोग* कानपुर में देवकी नंदन महाराज ने कहा कि केशवनंद मंदिर मामले में कोर्ट ने अगली डेट 21 सितंबर दे दी है लेक़िन इसी बीच 7 सितंबर को जन्मआष्ट्मी है और अगर मुस्लिम पक्ष भाई चारा रखता है तो जन्मआष्ट्मी तक मुस्लिम पक्ष मंदिर की सीढ़ियों का उपयोग न करें। सिर्फ़ इतना ही नहीं देवकी नंदन ने इशारों-इशारों में कहा कि हम साधु संतो के साथ मंथन कर रहे हैं और अपने प्रत्येक संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करने हेतु बाध्य होंगे। आपको बताते चले कि देवकी नंदन ने दावा किया है कि जिसे मुस्लिम लोग मस्जिद मानते हैं वास्तव में वह केशव देव मंदिर था और सीढ़ियों के नीचे हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियां हैं जिस पर स्लामिक लोग पैर रखकर मस्जिद के अंदर प्रवेश करते हैं।