Breaking News

header ads

बिना लाइसेंस अतिघातक कैमिकल्स फैक्ट्री संचालित कराने वाले आबकारी अधिकारी पर कार्यवाही कब ?


:- बिना लाइसेंस संचालित थी पनकी साइट नम्बर 2  स्थित शाइनो कैमिकल फैक्ट्री,

:- लिखित शिकायत पर भी नही की पनकी स्थित शाइनो कैमिकल पर आबकारी अधिकारी ने कार्यवाही,

:- ज़िला अधिकारी और शासन को फर्जी रिपोर्ट प्रेषित कर आबकारी अधिकारी अरविंद मौर्य बिना लाइसेंस के संचालित करा रहे थे अति घातक कैमिकल फैक्ट्री,

:- फायर विभाग की फर्जी एनओसी पर संचालित हो रही थी दुर्घटनाग्रस्त शाइनो कैमिकल फैक्ट्री,

:- शाइनो कैमिकल की जूही राखी मंडी स्थित अवैध यूनिट पर आबकारी अधिकारी अरविंद मौर्या में 3 माह पूर्व छापामार किया था फैक्ट्री को सील,

:- सेटिंग-गेटिंग के चलते पूर्ण जानकारी के बाउजूद पनकी स्थित शाइनो कैमिकल पर आबकारी अधिकारी ने नही की कोई कार्यवाही


कानपुर महानगर के पनकी साइट नम्बर 2, ई-27 स्थित शाइनो कैमिकल के गोदाम में आज जो भीषण आग की घटना घटित हुयी है उसका जिम्मेदार सीधे प्रामाणित तौर पर कानपुर ज़िला आबकारी अधिकारी अरविंद मौर्या और चीफ फायर ऑफिसर हैं । 

बीती 1 नवम्बर 2019 को आबकारी अधिकारी अरविंद मौर्या ने जूही गढ़ा राखी मंडी स्थित शाइनो कैमिकल्स के गोदाम में छापेमारी कर बिना लाइसेंस के थिनर,स्प्रिट, कैरोसीन मिश्रणयुक्त अति ज्वलनशील - अति घातक कैमिकल के भंडारण निर्माण एवं क्रय - विक्रय का लाइसेंस न होने के चलते सील कर दिया था उसी समय आबकारी अधिकारी अरविंद मौर्या को स्पष्ट जानकारी उपलब्ध करायी गयी थी कि शाइनो कैमिकल्स का सबसे बड़ा गोदाम पनकी साइट नम्बर 2 स्थित प्लाट नम्बर ई-27 पर है जिसमें हजारों लीटर जीवन घातक अति ज्वलनशील कैमिकल एकत्रित है परंतु आबकारी अधिकारी ने कोई कार्यवाही नही की । बल्कि जूही गढ़ा राखी मंडी स्थित शाइनो कैमिकल्स के अवैध गोदाम को बिना किसी न्यायिक कार्यवाही के ही मनमाने ढंग से 30 दिन बाद सील मुक्त कर दिया ।

आबकारी अधिकारी अरविंद मौर्या ने नही की जानबूझकर कार्यवाही :-

पनकी साइट नम्बर 2 प्लाट नम्बर ई-27 स्थित शाइनो कैमिकल्स का अवैध गोदाम आज जो आग की लपटों के मध्य धधक रहा है इसकी आशंका से आशंकित शिकायतकर्ता ने बीती 20 नवम्बर 2019 को लिखित शिकायत दर्ज कराते हुये बिना लाइसेंस संचालित अति ज्वलनशील अतिघातक शाइनो कैमिकल्स पनकी यूनिट पर कार्यवाही किये जाने का जनहित में आग्रह किया था शिकायतकर्ता की शिकायत पर दिनांक 27 जनवरी 2020 को आबकारी अधिकारी अरविंद मौर्या ने ज़िला अधिकारी कानपुर नगर को रिपोर्ट प्रेषित कर अवगत कराया कि शाइनो कैमिकल्स के द्वारा पनकी स्थित यूनिट हेतु लाइसेंस का आवेदन प्रस्तुत किया गया है जिस पर लाइसेंस देने की कार्यवाही  आबकारी विभाग द्वारा की जा रही है मतलब साफ है कि अब तक यूनिट बिना आबकारी विभाग से प्राप्त लाइसेंस के ही अवैध संचालित हो रही थी जो कि अब तक बदस्तूत आबकारी अधिकारी अरविंद मौर्या की विशेष अनुकम्पा से संचालित हो रही थी ।

दमकल विभाग की फर्जी एनओसी पर संचालित थी घातक कैमिकल इकाई :-

तीन माह पूर्व जूही गढ़ा राखी मंडी स्थित शाइनो कैमिकल्स के गोदाम में आबकारी विभाग की छापेमारी के दौरान खुलासा हुआ था कि पनकी साइट नंबर 2 के ई-27 पते पर शाइनो कैमिकल्स की जो इकाई संचालित हो रही है उसका दमकल एनओसी प्रमाण पत्र फर्जी है परंतु सेटिंग - गेटिंग में मशगूल चीफ फायर ऑफिसर और आबकारी अधिकारी अरविंद मौर्या ने कोई ठोस कार्यवाही शाइनो कैमिकल्स के मालिक सतीस गुप्ता पर नही की । जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण धधकती हुई आग की लपटें दे रही हैं ।


पद,दायित्व,कर्तव्यों का पालन न करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही कब :- 

उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा प्रदत्त पद, दायित्वों का निर्वाहन न करने वाले चीफ फायर ऑफिसर और आबकारी ही अवैध कैमिकल फैक्ट्री हादसे के लिये मुख्यता जिम्मेवार हैं यदि सम्बंधित अधिकारियों ने तीन माह पूर्व ही वैधानिक कार्यवाही की होती तो शायद अवैध कैमिकल्स फैक्ट्री आग की लपटों में तब्दील न होती ।





Post a Comment

0 Comments