Breaking News

header ads

"कानपुर में जमात का जमा रहा डेरा"

"कानपुर में जमात का जमा रहा डेरा"

:- थाना नौबस्ता क्षेत्र के मछरिया में जमातियों का डेरा,
:- जमातियों के डेरे की भनक तक नही लगी स्थानीय प्रशासन को,
:- लॉक डाउन के समय ही 16 जमाती हुये थे एकत्रित,
:- यूपी सीएम की सख्ती के बाद जागा पुलिस प्रशासन,
:- दिल्ली के निजामुद्दीन,लखनऊ,मथुरा की खबर के बाद कानपुर में जमातियों के डेरे का खुलासा,
:- जमातियों के विरुद्ध अब तक नौबस्ता पुलिस ने नही की ठोस कार्यवाही ।




दिल्ली के निजामुद्दीन लखनऊ मथुरा के बाद कानपुर में जमातियों के डेरे की खबर सामने आ चुकी है कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के खैर मस्जिद में लॉक डाउन के समय लगभग 16 जमाती आये थे जो कि एक साथ खैर मस्जिद में ही डेरा जमाये हुये थे जमातियों के डेरे से अनजान कानपुर का प्रशासन उस वख्त हरकत में आया जब उ०प्र० के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख इख्तियार करते हुये तत्काल कार्यवाही के निर्देश जारी किये ।

सवालों के घेरे में कानपुर प्रशासन:-

नौबस्ता थाना क्षेत्र के मछरिया में जमाती पिछले एक सप्ताह से डेरा जमाये हुये थे जो कि बिजनौर जनपद से ताल्लुक रखते हैं लॉक डाउन के समय से गुट बनाकर रह रहे जमातियों की टोली आखिरकार इतने दिनों से गुपछुप तरीके से कैसे रुकी थी इन जमातियों को किसका संरक्षण प्राप्त था लॉक डाउन के बाद भी इन जमातियों के द्वारा स्थानीय पुलिस प्रशासन को सूचित न करने के पीछे -मकशद भले ही कुछ भी रहा हो लेकिन कोरोना काल में जमातियों और प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आ चुकी है जानकारी के अनुसार पकड़े गये जमातियों के विरुद्ध अब तक स्थानीय प्रशासन ने कोई भी ठोस कार्यवाही नही की है ।

Post a Comment

0 Comments