Breaking News

header ads

"भूखी भीड़ पहुची बाबूपुरवा कोतवाली"


:- भूखी भीड़ का पुलिस थाने में जमावड़ा,

:- पेट की आग ले आई थाने की चौखट तक,

:- भूख नही लगा सकी भूखे लोगों पर लॉक डाउन,

:- बच्चे-महिलाओं की भूख देख पसीजी बाबूपुरवा पुलिस




कोरोना काल का लॉक डाउन मजलूम जनता की भूख पर भारी पड़ रहा है ताज़ा तस्वीर कानपुर के बाबूपुरवा कोतवाली की है थाने के सामने बैठी महिलाओं और बच्चों की भीड़ अपने पेट की आग शांत करने के लिये लॉक डाउन के बाउजूद पुलिस थाने के बाहर जा पहुची। 



थाने के बाहर बच्चों - महिलाओं की भीड़ को देखकर मीडिया ब्रेक टीम ने क्षेत्राधिकारी बाबूपुरवा से संपर्क किया जिसके उपरांत क्षेत्राधिकारी बाबूपुरवा ने त्वरित थाने के बाहर जमा भीड़ को भोजन उपलब्ध कराने का आदेश जारी कर दिया।

"अभी भले ही मज़लूमों की भूख शांत हो गई हो परंतु व्यवस्था ऐसी होनी चाहिये कि सम्पूर्ण लॉक डाउन काल में कोई भी भूखा न रहे"।




Post a Comment

0 Comments