Breaking News

header ads

"लग्ज़री अफ़सराये पहुचा रही वीआईपी लोगों तक मदिरा"



:- शराब को प्रतिबंधित करने में नाकाम साबित हो रहा प्रशासन,

:- वीआईपी शराब उपभोक्ताओं और माफियाओं के गठजोड़ से अफसर हलकान ।

जब कोई वस्तु विलुप्त हो,अत्याधिक महंगी हो या फिर प्रतिबंधित हो जाये तो फिर उसका सेवन किया जाना वीआईपी कल्चर में आ जाता है ।

कानपुर में लॉक डाउन के दौरान शराब पूरी तरह प्रतिबंधित है और ऐसे में शराब प्रेमी किसी भी कीमत पर शराब का स्वाद चखना चाहते हैं लेकिन यह चाहत भी सिर्फ उन्हीं की पूरी हो पा रही है जो सीधे तौर पर शराब माफियाओं के टच में हैं। शराब माफियाओं ने अपने वीआईपी उपभोक्ताओं के लिये लग्ज़री अफ़सराये उर्फ महंगी गाड़ियों शराब कैरियर के लिये सड़कों पर उतार दी हैं इन लग्जरी गाडियों पर प्रशासन द्वारा निर्गत आवश्यक कार्य के पास भी चस्पा हैं जिसका प्रमाण चमनगंज पुलिस द्वारा पकड़ी गई इनोवा कार से मिल रहा है।
आपके जहन में होगा कि अभी कुछ दिन पूर्व ही दीप टाकीज़ के ठीक सामने स्थित अंग्रेजी शराब ठेके से महिंद्रा XUV कार में शराब से भरे गत्ते लोडकर भेजे गये थे जिस पर प्रशासन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नही कर सका है।

वीआईपी उवभोक्ताओ तक शराब कैरियर कर रहे माफियाओं पर हांथ डालना ज़िला प्रशासन को कही भारी न पड़ जाये शायद यही वजह है कि लॉक डाउन में भी शराब पूर्ण रूपेण प्रतिबंधित नही हो पा रही है।

Post a Comment

0 Comments