Breaking News

header ads

विधायक राशन देने असमर्थ,थानेदार व्यवस्था कराये-पढ़े पत्र।

विधायक राशन देने असमर्थ,थानेदार व्यवस्था कराये-पढ़े पत्र।

:- परिवार भूखा है तो विधायक से राशन न मांगे,

:- राशन मांगोगे तो मिलेगा "पत्र",

:- विधायक का पत्र लेकर जाओ थाने,

:- भूख का निवारण नही,लगाव थाने के चक्कर,

:- सत्ताधारी विधायक का कारनामा।






इन दिनों सोशल मीडिया जनप्रतिनिधियों को लेकर ट्रोल किया जा रहा है कि "यदि किसी जनप्रतिधि को राशन की जरूरत हो तो जनता उपलब्ध करा देगी,वोट दिया है राशन भी देंगे ।




जी हां, यह ट्रोल अब तक सोशल मीडिया में आपने भी पढ़ा होगा लेकिन अब इसका प्रमाण भी देख लीजिये । कानपुर महानगर के क़िदवई नगर विधानसभा से बीजेपी विधायक महेश त्रिवेदी के पास कुछ मजलूम यह उम्मीद लेकर गये थे कि लॉक डाउन जैसी संकट की इस घड़ी में माननीय विधायक जी राशन का प्रबंध कर देंगे परंतु विधायक जी ने राशन की जगह थमा दिया थानेदार को संबोधित पत्र, जिसमें उन्होंने थानेदार को निर्देश दिये हैं कि सम्बंधित को राशन की व्यवस्था कराये ।
विधायक महेश त्रिवेदी द्वारा जारी पत्र अब सोशल मीडिया में खूब रिवर्स-फारवर्ड हो रहे हैं।




 उम्मीद है कि समाज के सक्षम व्यक्ति माननीय विधायक के घर पर पर्याप्त मात्रा में राशन पहुचा देंगे जिससे विधायक दरबार मे आने वाले मजलुमो को विधायक जी राशन दे सके।




Post a Comment

0 Comments