:- कर्नलगंज से क्वारेंनटाइन किये गये व्यक्ति का पुत्र चोरी-छिपे पहुचा कपड़े देने,
:- हॉट स्पॉट एरिया कर्नलगंज से निकलकर पुत्र पहुचा पिता को कपड़े देने,
:- सील एरिया की खुली पोल,
:- सील एरिया की सुरक्षा में बड़ी चूक,
:- प्रशासन के दावे धराशाही,
कानपुर प्रशासन का दावा है कि शहर के कोरोना हॉट स्पॉट क्षेत्र जो कि सील है उन सभी प्रतिबंधित क्षेत्रों में न तो कोई बाहर जा सकता है और न ही कोई अंदर जा सकता है हॉट स्पॉट क्षेत्रों के सभी इंट्रेंस को सील कर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है साथ ही इन क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों से नजर भी रखी जा रही है।
ताज़ा मामला कानपुर के कर्नलगंज हॉट स्पॉट की सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ा हुआ है कर्नलगंज सील क्षेत्र के निवासी एक कोरोना पेशेंट को फजलगंज क्षेत्र स्थित सरस्वती हॉस्टल में बने क्वारेंनटाइन सेंटर में एडमिट कराया गया था जहा कोरोना पेशेंट की देखभाल स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है आज उक्त कोरोना पेशेंट का पुत्र जो कि कर्नलगंज प्रतिबंधित क्षेत्र का निवासी है अपने पिता के लिये घर से कपड़े लेकर चोरी-छिपे क्वारेंनटाइन सेंटर देने जा पहुचा। जब यह यूवक अपने कोरोना पेशेंट पिता को क्वारेंनटाइन सेंटर की दीवार से कपड़े दे रहा था उसी समय स्थानीय लोगों ने देख लिया और आपत्ति जतायी जिस पर फजलगंज पुलिस ने यूवक को जमकर फटकार लगायी ।
जिस तरह से प्रतिबंधित क्षेत्र से लोग चोरी-छिपे निकल रहे हैं वह प्रशासन के दावों की पोल खोलने के लिये पर्याप्त है ।
0 Comments