Breaking News

header ads

कोरोना के चलते कानपुर के विभिन्न क्षेत्र रेड ज़ोन में ।

कोरोना के चलते कानपुर के विभिन्न क्षेत्र रेड ज़ोन में ।

:- रेड ज़ोन एरिया रहेंगे पूरी तरह लॉक डाउन,

:- रेड ज़ोन एरिया में होगी ड्रोन कैमरों से निगरानी,

:- घर से बाहर निकलने पर होगी सख्त कार्यवाही,

:अनवरगंज,बेकनगंज,चमनगंज,बाबूपुरवा,मछरिया,कर्नलगंज, घाटमपुर में होगी ड्रोन से निगरानी।





कानपुर महानगर में अब तक तब्लीगी जमात से जुड़े लगभग 33 लोगों को प्रशासन ने डिटेक्ट किया है जिसमें से 4 जमातियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव भी आ चुकी है लॉक डाउन के समय से ही यह सभी जमाती शहर के विभिन्न क्षेत्रों स्थित मस्जिदों में ठहरे बिना किसी प्रशासनिक जानकारी के रुके हुये थे दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज कांड के बाद प्रशासन ने इन सभी को डिटेक्ट कर शहर की विभिन्न मस्जिदों से निकालकर कोरोना परीक्षण किया था जिसमें से अब तक 4 जमातियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आ चुकी है अब तक कोरोना पॉजीटिव जमातियों के संपर्क में जिन - जिन क्षेत्रों के लोग रहे हैं उन सभी क्षेत्रों को एहतियात के तौर पर रेड ज़ोन घोषित कर दिया गया है रेड ज़ोन के क्षेत्रों को पूर्ण रूप से लॉक डाउन करते हुये ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जायेगी यदि कोई भी व्यक्ति घरों के बाहर निकलता है तो कड़ी कार्यवाही होगी इसके साथ ही अगर घर की छत पर भी सामूहिक जमघट लगता है तो ड्रोन कैमरे की फुटेज के आधार पर स्थानीय प्रशासन कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करेगा।

Post a Comment

0 Comments