Breaking News

header ads

"मायके पहुचना महिला को पड़ा भारी...एफआईआर दर्ज"



:- कानपुर पुलिस ने मायके जाने वाली महिला के विरुद्ध दर्ज की एफआईआर,

:- हॉट स्पॉट से पति के साथ निकल चोरी छिपे महिला पहुची मायके,

:- कोरोना जांच में निकली महिला कोरोना संक्रमित।

कानपुर का बहुचर्चित कोरोना हॉट स्पॉट कुलीबाज़ार जो कि पूरी तरह से सील है इस सील हॉट स्पॉट के अंदर और बाहर जाने पर पूर्ण प्रतिबंध है प्रशासन दावा करता है कि सील हॉट स्पॉट क्षेत्रों में पुलिसिया एलर्ट है आसमान से दिन - रात ड्रोन कैमरा हर एक गतिविधि पर नजर रखे हुये है बिना प्रशासनिक अनुमति के सील एरियो में परिंदा भी पर नही मार सकता।

कुलीबाज़ार जो कि इस वख्त कानपुर का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट है इस प्रतिबंधित क्षेत्र से एक महिला बकायदा अपने पति के साथ वाहन में सवार होकर अपने मायके जा पहुची है और वही पर रुक जाती है जब इस महिला का मायके में कोरोना टेस्ट कराया गया तो वह पॉजटिव निकला जिसे उपचार के लिये अस्पताल में एडमिट कराया गया है कोरोना पॉजटिव महिला अब तक अपने परिजनों सहित अन्य कई लोगों को संक्रमित कर चुकी है सभी की ट्रैवेल हिस्ट्री खंगाल कर जांच की जा रही है।
कोरोना पॉजटिव महिला और उसके पति पर जानबूझकर कोरोना महामारी फैलाने के लिये कानपुर पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर ली है लेकिन इस घटना से एक बात तो साफ है कि सील किये गये क्षेत्रों को लेकर प्रशासन जो भी दावे कर रहा है वह सभी मुंगेरी लाल के हसीन सपने मात्र हैं।

Post a Comment

0 Comments