:- कोरोना के 6 नये पॉजटिव केस आये सामने,
:- पुलिस कर्मी भी मिले कोरोना पॉजीटिव,
:- कोरोना पॉजटिव मरीजों की संख्या पहुची 150,
कानपुर में कोरोना पॉजटिव मरीजों का ताज़ा आंकड़ा 150 पर पहुच गया आज आयी 6 कोरोना पॉजटिव मरीजों की रिपोर्ट में पुलिस कर्मी भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। सभी को उपचार के लिये हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। कानपुर में अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 138 पहुच गयी है।
0 Comments