Breaking News

header ads

"मुकदमा वांछित कोरोना पॉजटिव इलाज के बाद जायेंगे जेल"




:- कोरोना के जाल से निकलते ही मुकदमा वांछित जायेंगे जेल,

:- चौबेपुर स्थित विद्या भवन इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में बनायी गयी है अस्थायी जेल,

:- कानपुर प्रशासन जुटा अस्थाई जेल की व्यवस्थायें दुरुस्त करने में।

कानपुर महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में छुपे हुये कोरोना संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लेकर कोरोना जांच करायी थी इनमें से बहुतेरे लोग कोरोना पॉजटिव पाये गये थे जिनका उपचार शहर के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है जिन कोरोना पीड़ितों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है उन्हें उपचार के बाद घर नही जाने दिया जायेगा बल्कि चौबेपुर थाना क्षेत्र स्थित विद्या भवन इंजीनियरिंग कॉलेज में बनायी गयी अस्थायी जेल भेजा जायेगा। अस्थायी जेल की व्यवस्थाओं के लिये इन दिनों प्रशासनिक अधिकारी पुरजोर मशक्कत कर रहे हैं।
क्षेत्राधिकारी बिल्हौर देवेंद्र मिश्रा का कहना है कि जिला प्रशासन के निर्देश पर अस्थायी जेल तैयार की गई है ज़िला प्रशासन के निर्देशानुसार ही अस्थायी जेल का उपयोग किया जायेगा जिससे कोरोना संक्रमण की रोकथाम सुनिश्चित की जा सके।

Post a Comment

0 Comments