Breaking News

header ads

"कोरोना योद्धा का काट दिया चालान"



:- कानपुर के विवादित स्पेक्टर मनोज रघुवंशी का कारनामा,

:- कोरोना योद्धा का काट दिया चालान,

:- मोदी और योगी की कोरोना योद्धाओं की तारीफ बेईमानी,

:- नियमों की भ्रांतियों को ढाल बनाकर कर रहे अमानवीय तानाशाही,

:- पहले पत्रकार और अब मेडिकल स्टॉफ पर की कार्यवाही,

:- अब कौन सा आदेश जारी करेंगे आई०जी० साहब ?




कोरोना जैसी महामारी से जंग में जहां अपनी जान जोखिम में डालने वाला मेडिकल स्टाफ रात दिन जुटा हुआ है वहीं कुछ सरकारी लोग इन्हें हतोत्साहित करने में जुटे हैं मोदी और योगी कोरोना योद्धाओं के नैतिक कार्यों की सराहना कर रहे हैं वहीं कानपुर के नजीराबाद के विवादित थाना प्रभारी मनोज रघुवंशी सरकारी आदेशों की भ्रांतियों का फायदा उठाकर अमानवीय तानाशाही दिखाने से बाज़ नही आ रहे हैं।

मनोज रघुवंशी का यह कारनामा कोई पहली बार नहीं है अभी हाल ही में भी इन महाशय ने एक न्यूज चैनल के पत्रकार संग लॉक डाउन में कवरेज के दौरान अभद्रता कर उनके वाहन का चालान काट दिया था। जिसके बाद अधिकारियों से शिकायत हुई जिस पर आईजी कानपुर ने इसके लिए पूरे जोन में लिखित आदेश जारी किया था लेकिन नजीराबाद थाना प्रभारी किसी की नही सुनते। अब इन्होंने कल देर शाम ममता रानी नामक सरकारी अस्पताल की नर्स जो कि दोपहिया वाहन से अपने बेटे के साथ ड्यूटी खत्म कर घर जा रही थीं तभी थाना प्रभारी ने उन्हें रोक लिया और चालान करने लगे। कांशीराम सरकारी हॉस्पिटल की नर्स ममता रानी ने अपना आई कार्ड भी दिखाया लेकिन मनोज रघुवंशी ने ये कहते हुए चालान काट दिया कि ऐसे बहुत फर्जी आई कार्ड लोग दिखाते हैं फिलहाल थाना प्रभारी के इस कृत्य से 
डॉक्टरों और नर्स स्टाफ ने नाराजगी जाहिर की है और मामले की शिकायत आला अधिकारियों से करने की बात कही है।

Post a Comment

0 Comments