बंदी में शराब बेच कमा रहे थे शराब कारोबारी "अप्राकृतिक परोपकार"
:- लॉक डाउन में शराब बेच कमा रहे थे अप्राकृतिक परोपकार,
:- शराब विक्रेता को शराब खरीददार दे रहे थे अत्याधिक दक्षिणा,
:- एसओजी प्रभारी ने शराब के अवैध परोपकारी कारोबार में मारा छापा,
अब क्या करेगा शराब का लती बेचारा।
लॉक डाउन के साथ - साथ शराब की दुकानें भी 21 दिनों के लिये उत्तर प्रदेश में लॉक कर दी गई थी ऐसे में शराब के लती मनुष्यों का उत्तर प्रदेश सरकार ने तनिक भी ख्याल नही रखा जिसके चलते शराब कारोबारी अपने ग्राहक रूपी भगवान को भला कष्ट में कैसे देख सकते थे फिर क्या था कानपुर में एक शराब कारोबारी ने उ०प्र० सरकार के आदेश को दरकिनार कर अपने चहेते शराबी ग्राहकों के लिये अपने बर्रा स्थित अंग्रेजी शराब का गोदाम का मुख खोल दिया और शराब के प्यासे अपने ग्राहकों को चोरी छिपे महंगे दामों में शराब देने लगा इस अनोखे परोपकारी कार्य में बर्रा थाने की भी अहम भूमिका को दरकिनार नही किया जा सकता अस्तु कानपुर एसओजी प्रभारी दिनेश सिंह ने बिना बर्रा थाने को भनक लगने दिये ही शराब परोपकारी कारोबारी को मय शराब पेटियों की बड़ी खेप के साथ धर दबोचा ।
"मीडिया ब्रेक" ने परोपकारी शराब कारोबारी की गिरफ्तारी के सम्बंध ऑफिसियल वर्जन के लिये कई बार प्रयास किये परंतु मामला रसूखदारों से जुड़ा होने के कारण जिम्मेदार पुलिसिया अधिकारी वर्जन देने में कतराते रहे ।
0 Comments