:- रेलबाजार पुलिस का अमानवीय कृत्य,
:- पैरालाइसिस पेशेंट के परिजन को दवा लेने जाने से रोका,
:- नियमों की आड़ लेकर अभद्रता करने का वीडियों वायरल,
:- शर्मनाक कृत्य से पुलिस हो रही छवि धूमिल ।
देश लॉक डाउन प्रभावी है लेकिन मेडिकल सेवाओं के लिये घर से निकलने पर कोई प्रतिबंध नही है परंतु कुछ पुलिस कर्मी मानवीय संवेदनाओं को भूलकर अपनी हठधर्मिता का परिचय अक्सर सडक पर देखने को मिल जाते हैं जो भी ऐसे बेहुदा पुलिस कर्मियों से हड़क में आ गया उस पर जनाब चढ़ बैठते हैं लेकिन कभी-कभी ऐसे बेहुदा पुलिस कर्मियों का पाला कुछ जागरूक लोगो से पड़ जाता है तो साहब की हेकड़ी सिर्फ सरे राह दहाड़ने तक ही सिमट जाती है कुछ ऐसा ही उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के निजी सलाहकार गर्वित नारंग से साथ हुआ आंगे जी हुआ वह आप इस वीडियों में देख सकते हैं।
0 Comments