Breaking News

header ads

"आपत्तिजनक वायरल स्टिंग पर मेडिकल कॉलेज प्राचार्या की सफाई"


:- 70 दिन बाद वायरल हुये स्टिंग पर उठाया सवाल,

:- स्टिंग करने वालों पर प्राचार्या का गंभीर आरोप,

:- ठेका चाहते थे स्टिंग करने वाले,

:- ठेका न देने पर 70 दिन बाद वायरल किया स्टिंग,

:- स्टिंग को बताया असंवैधानिक।


कानपुर मेडिकल कॉलेज प्राचार्या का एक कथित स्टिंग सोशल मीडिया में तेज़ी से वायरल हो रहा है जिस पर मेडिकल कॉलेज प्राचार्या आरती लाल चंदानी ने सफाई देते हुये कहा कि यह वीडियों अन-ऑफिसियल है और लगभग 70 दिन पुराना है। 70 दिन पहले जब स्थितियां बिगड़ी हुई थी और हम सभी बेहद परेशान थे उसी समय बातों - बातों में बहकाकर हमारा यह स्टिंग किया गया था जो कि अब लगभग 70 दिन बाद वायरल किया गया है ।

आरती लाल चंदानी ने स्टिंग करने वालो पर गंभीर आरोप लगाते हुये कहा है कि यह लोग मुझसे मेडिकल कॉलेज सम्बंधित अनैतिक ठेका लेना चाहते थे लेकिन जब मैंने उनका साथ नही दिया तो असंवैधानिक स्टिंग को वायरल कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया है जो कि उचित नही है।

Post a Comment

0 Comments