"गैंगेस्टर विकास दुबे का किला ध्वस्त
:- जिस JCB से पुलिस का रोका था रास्ता,
:- उसी JCB से पुलिस ने ध्वस्त किया विकास दुबे का किला,
:- शहीदों की चिता में आग के बाद पुलिस का 1st एक्शन,
:- विकास दुबे के घर पर चला पुलिसिया बुल्डोजर ।
एनकाउंटर वाले दिन जिस JCB से विकास दुबे और उनके गुर्गों ने दबिश देने गई पुलिस टीम का रास्ता रोककर उनकी नृशंस हत्या की थी उसी JCB से आज बिकरू गाँव स्थित गैंगेस्टर विकास दुबे का किला नुमा घर पुलिस ने ध्वस्त कर अपने मनसूबे जगजाहिर कर दिये हैं।
पुलिस ने अपने 1st एक्शन से विकास दुबे के संरक्षकों को बिना कुछ कहें इसारो ही इसारो में स्पष्ट संदेश दे दिया है कि पुलिस अब अपने शहीद साथियों की शहादत का बदला लेने में आने वाली हर अड़चन को कुचलने में तनिक भी गुरेज नही करेगी ।
0 Comments